प्रेमिका की शादी के विरोध में शादीशुदा युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग

गाजियाबाद ब्यूरो। नंदग्राम थाना क्षेत्र के दीनदयालपुरी में बुधवार दोपहर महिला की शादी के दौरान एक युवक मौके पर पहुंच गया और बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद को आग लगा ली। आसपास के लोगों ने उसपर पानी डालकर आग बुझाई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला एमएमजी अस्प्ताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों के मुताबिक उसका चेहरा व हाथ झुलसा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। युवक का कहना है कि वह महिला से प्रेम करता है और उससे शादी करना चाहता है। शादी के विरोध में उसने अपने आप को आग के हवाले किया।

दिल्ली के संगम विहार निवासी संजय (22) पिछले काफी समय से पत्नी व बच्चे के साथ नंदग्राम में रहता है। वह मूलरूप से मूलरूप से मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ का रहने वाला है। संजय राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी में सुरक्षाकर्मी है। संजय की पूर्व में एक महिला से मुलाकात हुई थी। महिला विधवा है और उसके दो बच्चे हैं। संजय ने बताया कि महिला से मुलाकात के बाद से वह उनके परिवार के साथ ही दो साल से नंदग्राम में रह रही थी। कुछ दिन पहले महिला दिल्ली शिफ्ट हो गई और उसने वहां किसी और से रिश्ता कर लिया। महिला की बुधवार को दीनदयालपुरी में शादी थी। इसकी सूचना मिलने पर संजय दीनदयालपुरी पहुंच गया और शादी का विरोध करते हुए महिला के स्वजन से खुद की शादी की बात की। उन्होंने इन्कार किया तो संजय ने हंगामा शुरू कर दिया और बाइक से पेट्रोल निकालकर अपने ऊपर छिड़क लिया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में लोग आग बुझाने लगे और पुलिस को सूचना दी। नंदग्राम थाना प्रभारी अमित कुमार काकरान का कहना है कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button