सोनिया विहार इलाके में लूटपाट करने आए बदमाशों से भिड़े दो भाई, आरोपित मौके पर बाइक व स्कूटी छोड़कर फरार
दिल्ली ब्यूरो। दो भाइयों की दिलेरी के आगे बदमाश पस्त हो गए। दोनों को दहशत में लाने के लिए बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग भी की थी। पिस्टल और कट्टे के बट से दोनों के सिर भी फोड़े। जख्मी होने के बावजूद दोनों भाई बाज की तरह पर टूट पड़े। बदमाशों के पिस्टल और कट्टे छीन लिए। इससे बदमाशों के पैर उखड़ गए। वो बाइक और स्कूटर छोड़ सिर पर पैर रखकर भाग खड़े हुए। दोनों भाइयों को जख्मी हालत में जेपीसी अस्पताल ले गया। पुलिस ने देसी कट्टा, पिस्टल, बाइक और स्कूटर जब्त कर लिए। नॉर्थ ईस्ट जिले के सोनिया विहार थाने में लूटपाट का केस दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला कि बाइक मलकागंज से और स्कूटर कृष्णा नगर से चोरी की गई थी।
हिमांशु उपाध्याय (19) परिवार के साथ सभापुर गांव स्थित मिलन गार्डन में रहते हैं। उनके मामा की फैमिली भी पड़ोस में ही रहती है। हिमांशु और मामा का बेटा विशाल उपाध्याय (23) सिविल लाइंस में मोबाइल शॉप चलाते हैं। हिमांशु ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे शॉप बंद की। दोनों भाई वजीराबाद से नानकसर की ओर स्कूटर से आ रहे थे। हिमांशु पीछे बैठे थे, जिनके हाथ में फोन था। वजीराबाद के पुराने पुल पर उनके पीछे एक स्कूटर सवार और एक बाइक सवार लग गए। स्कूटर सवार बदमाश ने हिमांशु के हाथ से फोन छीनने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। इसके बाद दोनों बदमाश धमकी देते हुए उनसे आगे निकल गए।
नानकसर के करीब श्मशान घाट वाले कट पर बदमाशों ने बाइक और स्कूटर उनके आगे लगा दी। दोनों नीचे उतरे। स्कूटर वाले ने पिस्टल तो बाइक वाले ने देशी कट्टा तान दिया। बाइक वाला हिमांशु से कहने लगा कि आई-फोन दे, वरना गोली मार देंगे। हिमांशु ने दूसरा फोन बैग से निकालकर दे दिया। अब बदमाश विशाल से फोन मांगने लगे, जिसने फोन नहीं होने की बात कही। बाइक वाले बदमाश ने उनके स्कूटर की चाबी निकाल ली। हिमांशु ने तुरंत चाबी छीन ली। स्कूटर वाले बदमाश ने उनके पैरों की तरफ दो बार फायरिंग की। फिर बदमाश पिस्टल और कट्टे के बट हिमांशु और विशाल के सिर पर मारने लगे। दोनों के सिर फट गए।
जख्मी हिमांशु ने पहले बाइक वाले से कट्टा छीना। फिर विशाल को पीट रहे बदमाश की पिस्टल भी ले ली। दोनों भाइयों ने बदमाशों को जमीन पर गिरा दिया और पीटना शुरू कर दिया। इससे बदमाश घबरा गए, जो अपनी बाइक और स्कूटर छोड़कर भाग खड़े हुए। हिमांशु ने पुलिस को कॉल करने की कोशिश की, जो नहीं मिल पाया। इसलिए अपने बड़े भाई हर्षित को कॉल कर बुलाया, जो उन्हें जेपीसी अस्पताल ले गया। यहीं से पुलिस को वारदात की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके से एक खोल बरामद किया। शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूटर कृष्णा नगर से, जबकि बाइक मलकागंज से चोरी की गई थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं, जिनके आधार पर बदमाशों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
जिप्सी पर आई पुलिस, पर नहीं की मदद
जख्मी हालत में सड़क पर खड़े दोनों भाइयों ने बदमाशों के भागने के बाद सड़क से गुजर रहे लोगों से मदद मांगी। लेकिन कोई भी आगे नहीं आया। दोनों भाइयों का आरोप है कि दौरान एक पुलिस की जिप्सी वहां आई तो उन्होंने उसे रोक लिया। दो पुलिसकर्मी सवार थे, जिनको पूरा वाकिया बताया और पिस्टल-कट्टा भी दिखाया। दोनों पुलिसकर्मियों ने मदद करने के बजाय 112 नंबर पर कॉल करने को कहा और वहां से चले गए। इसके बाद अपने घर फोन कर मदद मांगी।