मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल, छह माह पहले लूटी कार बरामद
गाजियाबाद ब्यूरो। रावली रोड पर बुधवार रात पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश से तमंचा और छह माह पहले साहिबाबाद से लूटी गई ऑल्टो कार बरामद की है।एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि बुधवार रात सूचना मिली एक ऑल्टो कार से बदमाश मुरादनगर की तरफ आ रहे है, सूचना मिलते ही एसओजी ग्रामीण व मुरादनगर पुलिस टीम अलर्ट हो गई, रावली रोड पर एक ऑल्टो कार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार ने पुलिस पर फायरिंग करते भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।पुलिस की गोली पैर में लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। बताया गया है कि पुलिस व बदमाशों के बीच करीब दस मिनट तक मुठभेड़ हुई।
पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम आजाद पुत्र तहसीन निवासी कबीरनगर थाना वेलकम दिल्ली बताया। बताया कि करीब छह माह पूर्व बदमाशों ने साहिबाबाद के लाजपतनगर से एक व्यक्ति की कार व मोबाइल लूट लिया था। कार का नंबर बदलकर बदमाश चला रहे थे। पकड़े गए बदमाश पर कई अपराधिक मामले दर्ज है।