दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में घर के सामने पेशाब करने पर प्रोपर्टी डीलर की हत्या
नई दिल्ली। मुखर्जी नगर इलाके में शराब के नशे में घर के आगे पेशाब करने को लेकर हुए झगड़े में घायल प्रोपर्टी डीलर की मौत हो गई। झगड़े के दौरान दोनों ओर से एक दूसरे पर पथराव किया गया।इस बाबत मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। उत्तर पश्चिम जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे मुखर्जी नगर के परमानंद कालोनी में झगड़े को लेकर पीसीआर काल आई थी। पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ करने पर पता चला कि परमानंद कालोनी में रहने वाला 44 वर्षीय प्रवीण लांबा व राहुल मल्होत्रा के बीच झगड़ा हुआ था। जांच में पता चला कि प्रवीण नशे की हालत में आरोपित के घर के सामने पेशाब कर रहा था।जिसके चलते उनके बीच झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। आरोपित ने अपने पिता रवि मल्होत्रा के साथ मिलकर घर की पहली मंजिल से बोतलें और पत्थर फेंके और एक बोतल प्रवीण के पैर मेें लगी।जिससे खून बहने लगा।
घायल लांबा को बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने चोट की प्रकृति को साधारण चोट में बताया।लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे न्यूलाइफ अस्पताल और बाद में पेंटामेड अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसे ने मृत घोषित कर दिय गया।डीसीपी के अनुसार अत्यधिक रक्तस्राव के कारण प्रवीण की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने आरोपिताें की तुरंत गिरफ़तार करने की मांग को लेकर शव को सड़क पर रख प्रदर्शन किया। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।उसके परिवार में बुजुर्ग माता पिता, पत्नी एवं दो बेटे हैं। बड़ा बेटा दसवीं व छोटा कक्षा सातवीं कक्षा का छात्र है। प्रवीन अपने माता पिता की इकलौती संतान था।