बच्चों के झगड़े में वेलकम में चले पत्थर, अब तक 3 गिरफ्तार, इलाके में भारी बल तैनात

दिल्ली ब्यूरो।  दिल्ली के वेलकम इलाके में बच्चों के झगड़े में दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। जिसके बाद पत्थरबाजी तक की नौबत आई गई। पूरी रात हंगामा होता रहा। हालांकि दिल्ली पुलिस अलर्ट पर थी इसलिए हिंसा टल गई। पुलिस ने 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए 3 को गिरफ्तार कर लिया है।  37 लोग हिरासत में लिए गए हैं।  मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रात को फोटो चौक वेलकम इलाके में लड़कों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस फोर्स और लोगों की मौजूद संख्या को देखकर कई कॉल आई कि सामुदायिक झगड़ा हो गया है। हमने लगभग 39 लोगों को हिरासत में लिया। फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपियों की पहचान की गई। FIR दर्ज़ करके  3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। 2 अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि वेलकम के एक्स और वाई ब्लॉक के पार्क में बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विवाद इतना बढ़ा कि इसने विभिन्न समुदायों के दो समूहों के बीच झड़प का रूप ले लिया। पार्क में और लोगों के एकत्र होने के बाद स्थानीय लोगों ने सांप्रदायिक तनाव के डर से पुलिस को इसकी सूचना दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button