दिल्ली में शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर यात्री के बैग से मिला पिस्टल
नई दिल्ली। दिल्ली मेंं शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ कर्मियों ने पिस्टल के साथ एक यात्री को पकड़ लिया। यात्री को मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिय गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है। सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब सवा बारह बजे शाहदरा मेट्रो स्टेशन के एक्से मशीन पर सिपाही सुनील यादव यात्रियों के सामान की जांच कर रहा था। इसी दौरान सिपाही ने एक बैग के अंदर पिस्टल जैसी चीज देखी। जवान ने बैग को कब्जे में लेने के बाद यात्री को भी रोक लिया। मामले की जानकारी शिफ्ट इंचार्ज को दी गई। इस दौरान यात्री की मौजूदगी में बैग की जांच की गई। जांच करने पर बैग के अंदर एक पिस्टल मिला। पूछताछ में यात्री की पहचान शामली यूपी निवासी कुणाल कुमार के रूप में हुई है। पिस्टल को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर युवक को शास्त्री पार्क मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।