उत्तर-पूर्वी दिल्ली में धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली ब्यूरो। धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसका संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सोहेल चौधरी के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक हथियार(कट्टा) बरामद हुआ है। पुलिस आरोपी से इस मामले में पूछताछ कर रही है। उत्तर-पूर्वी ज़िला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार ने बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया जिसमें हनुमान चालीसा के आधार पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास एक युवक द्वारा किया जा रहा था। उसे पकड़ लिया गया है। आरोपी अपना नाम सोहेल चौधरी बता रहा है। उसके पास से एक कट्टा बरामद हुआ है।