दिल्ली मेट्रो में मास्क लगाना अनिवार्य, नियमों का उल्लंघन करने वालों को भरना पड़ेगा जुर्माना
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब मेट्रो में भी मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है। आपको बता दें कि यात्रियों का दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है और अगर यात्री मास्क नहीं लगाते हैं तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा। दरअसल, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर से मास्क का दौर लौट आया है और दिल्ली सरकार ने भी इसको लेकर गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं।
डीएमआरसी ने अपने एक बयान में कहा कि अधिकारियों द्वारा कोविड प्रबंधन पर जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो एक बार फिर से आम जनता को सलाह देता है कि वे अपनी यात्रा के दौरान अपनी और सभी की सुरक्षा और भलाई को ध्यान में रखते हुए कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें। इसके साथ ही डीएमआरसी ने कहा कि बिना मास्क के मेट्रो परिसर में आने की अनुमति नहीं होगी और इसे सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीमों को तैनात किया जाएगा।
डीएमआरसी ने कहा कि कोविड नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों को परामर्श दिया जाता है कि जरूरत पड़ने पर नियमों की अवहेलना करने वालों को दंडित भी किया जाएगा। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान कोविड नियमों का पालन करना पड़ेगा और ऐसा नहीं करने वालों पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।