युवक को दावत के बहाने से बुला,कुल्हाड़ी व चाकू से वार कर मौत के घाट उतारा
दिल्ली ब्यूरो। खजूरी खास इलाके में मंगलवार रात को चाकू और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर चार भाइयों ने एक युवक की बीच सड़क हत्या कर दी। सूचना मिलने पर जब युवक का बड़ा भाई उसे बचाने के लिए पहुंचा तो आरोपितों ने उसपर भी लोहे की राड से हमला कर लहूलुहान कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में दोनों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने शकील को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके भाई सलीम का इलाज चल रहा है, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार शकील खजूरी थाना क्षेत्र का घोषित बदमाश था, उसपर लूट, झपटमारी समेत 15 केस दर्ज थे। हत्या के पीछे रंजिश बताई जा रही है। हत्या, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। शकील अपने परिवार के साथ श्रीराम कालोनी में रहता था। परिवार में पिता इकबाल, मां, पत्नी, चार बच्चे और चार भाई हैं। परिवार ने बताया कि रात करीब आठ बजे शकील के पास किसी का फोन आया और रामलीला पार्क के पास दावत के लिए बुलाया। शकील जब मौके पर पहुंचा तो इलाके में रहने वाले वसीम ने अपने तीन भाइयों शादाब, नईम और रहमान के साथ मिलकर उसपर चाकू व कुल्हाड़ी और ईंट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, पीडि़त ने बचने का काफी प्रयास किया।
लेकिन आरोपितों ने उसपर जब तक हमला करते रहे, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। किसी ने मामले की सूचना उसके बड़े भाई सलीम को दी, वह जैसे ही मौके पर पहुंचा आरोपितों ने उसपर भी हमला कर दिया। दोनों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, शकील को मृत घोषित कर दिया। जबकि सलीम के सिर पर आठ टांके आए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार शकील घोषित बदमाश था, उसके भाई सलीम पर भी कुछ केस दर्ज हैं। शकील की इलाके में रहने वाले वसीम और उसके भाइयों से रंजिश चल रही थी। कुछ दिन पहले ही एक मोबाइल को लेकर उसका उन लोगों से विवाद हुआ था, उस वक्त मामला शांत हो गया था। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।