एक मुसलमान रामलीला का कलाकार और अब भगवान हनुमान के लिए बना रहा है साफा

प्रयागराज। देशभर में जहां इस समय कई राज्यों से सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की खबरें आ रही हैं तो वहीं यूपी के प्रयागराज से एक हिंदू-मुस्लिम एकता की खबर सामने आ रही है। संगम नगरी प्रयागराज में एक दर्जी है, जो पिछले एक दशक से रामलीला में भाग लेने वाले कलाकारों के लिए कपड़े सिल रहा है। इस बार वो हनुमान जी के लिए साफा बना रहा है। ये साफा 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर श्रद्धेय बड़ा हनुमान मंदिर के पीठासीन देवता को पहनाया जाएगा। प्रयागराज के खुल्दाबाद के रहने वाले मोहम्मद सरताज खान 11 सालों से रामलीलाओं में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। साथ ही रामलीला के भूमिका निभाने वाले विभिन्न कलाकारों के लिए कपड़े सिलकर सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दे रहे हैं। जब इस बारे में सरताज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपने आपको किस्मतवाला मानता हूं कि मुझे भगवान हनुमान के लिए साफा बनाने का मौका मिला। जरी की कढ़ाई से बनने वाला ये साफा 70 इंच चौड़ा है। इसका फैब्रिक खासतौर से जापान के सिल्क से बनवाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button