युद्ध के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन यूक्रेन पहुंचे, राष्ट्रपति जेलेंस्की से की मुलाकात
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन युद्धग्रस्त यूक्रेन पहुंचे और उन्होंने यूक्रेन को आर्थिक तथा सैन्य मदद की पेशकश की। जॉनसन की यात्रा का मकसद यू्क्रेन के प्रति ब्रिटेन की एकजुटता दिखाना है। जॉनसन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ सैन्य और आर्थिक सहायता पर गहन विचार विमर्श किया और रूस के साथ चल रहे युद्ध में देश की मदद के लिए 120 बख्तरबंद वाहन तथा नई जहाज-रोधी मिसाइल प्रणालियां सौंपी। जॉनसन ने कहा, ‘‘यू्क्रेन ने मुश्किलों से पार पाया है और रूसी बलों को कीव के दरवाजे से ढकेल दिया है।’’उन्होंने कहा,‘‘ ऐसा राष्ट्रपति जेलेंस्की के बेहतरीन नेतृत्व के कारण और यू्क्रेन की जनता के साहस के कारण है कि पुतिन के लक्ष्य नाकाम हो रहे हैं। मैंने आज स्पष्ट कर दिया है कि इस चल रही लड़ाई में ब्रिटेन उसके साथ लंबे वक्त के लिए है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इस त्रासदी को समाप्त करने के लिए स्वयं के सैन्य एवं आर्थिक समर्थन को आगे बढ़ा रहे हैं और एक वैश्विक गठबंधन बना रहे हैं, और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यूक्रेन एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र के रूप में बना रहे और आगे बढ़े।’’ वहीं, जेलेंस्की ने अपने देश के लिए ब्रिटेन के ‘निर्णायक और महत्वपूर्ण समर्थन’ का स्वागत किया और अन्य पश्चिमी सहयोगियों से मास्को पर दबाव तेज करने का आग्रह किया।