दिल्ली के आमिर खान बने अभय त्यागी, अपनाया हिंदू धर्म
गाजियाबाद ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी इलाके में स्थित रामलीला मैदान 51 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन रविवार को किया गया। जिस वक्त महायज्ञ चल रहा था।अचानक ही एक युवक महायज्ञ में पहुंचा और जय श्रीराम के नारे लगाने लगा।उसने सभी को बताया कि उसका नाम आमिर है और दिल्ली का रहने वाला है। वह वेल्डिंग का कार्य करता है, उसे सनातन धर्म बेहद पसंद है। क्योंकि उसे जानकारी मिली है कि उसके पूर्वज पहले सनातनी थे और आज से उसने भी बिना किसी दबाव के आमिर नाम की जगह अभय त्यागी अपना नाम रख लिया है और सनातन धर्म अपना लिया है। लोनी क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान में रविवार को 51 हवन कुंड बनाए गए।जहां पर एक साथ 51 ब्राह्मणों ने यजमानों के साथ महायज्ञ किया।इस दौरान बड़ी संख्या में सनातन धर्म के लोग और साधु संत के अलावा ब्राह्मण भी मौजूद थे। इसी दौरान दिल्ली के कर्दमपरी का रहने वाला आमिर नाम का एक युवक जा पहुंचा और जय श्रीराम के जयघोष करने लगा। जब वहां मौजूद ब्राह्मणों और अन्य लोगों को यह जानकारी मिली कि नारे लगाने वाले का नाम आमिर है तो सभी हैरान रह गए। लेकिन युवक ने बताया कि भले ही उसका नाम आमिर है, लेकिन आज से उसने बिना किसी दबाव के सनातन धर्म अपना लिया है। इतना ही नहीं उसने यह भी घोषणा करते हुए कहा कि अब उसे आमिर की जगह अभय त्यागी के नाम से जाना जाए। त्यागी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने बताया कि रामलीला मैदान में रविवार को 51 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया।इसी दौरान दिल्ली के कर्दमपुरी इलाके में रहने वाला एक युवक महायज्ञ में पहुंचा और अचानक ही जोर-जोर से जय श्री राम बोलने लगा। लेकिन जब उसने अपना नाम आमिर बताया तो सभी लोग हैरान रह गए।
आमिर की जगह अभय त्यागी रखा नाम
जब उससे इस बारे में जानकारी ली गई तो उसने कहा कि उसे सनातन धर्म बेहद पसंद है, क्योंकि उसे जानकारी मिली है।कि उसके पूर्वज सनातनी थे। लेकिन जब से उसने जन्म लिया उसे यह जानकारी नहीं थी, कि हमारा असली धर्म कौन सा है। अब से जानकारी हुई है तो अब उसने अपने घर वापसी करते हुए बिना किसी दबाव के सनातन धर्म अपनाया है और आमिर नाम की जगह अपना नाम अभय त्यागी रख लिया है। उन्होंने बताया कि युवक की मनसा के माफिक चंदन लगाकर और पटका पहनाकर उसका स्वागत किया।