मंदिर के दिये से घर में लगी आग, दंपती व उसका बेटा झुलसा
नई दिल्ली। गांधी नगर में रविवार तड़के एक मकान में आग लग गई। जिसमें परिवार के कई लोग झुलस गए हैं। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। दरअसल, नवरात्र के कारण मंदिर में दिया जलाया हुआ था। शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि मंदिर के दीये के कारण आग लगी है। जिस जगह मंदिर था, उसके पास ही काफी कपड़े रखे थे, आशंका है पहले कपड़ो में आग उगी उसी से पूरे घर में आग लगती चली गई। हादसे के वक्त परिवार सो रहा था, जब घर में धुंआ भरने लगा तब परिवार की आंख खुली, आग में दंपती व उनका दस वर्षीय बेटा झुलस गया। पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें लोक नायक अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे की सूचना मिलते ही करावल नगर एसडीएम संजय सोंढी मौके पर पहुंचे और परिवार व पड़ोसियों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली।