इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार रात्रि गश्त के समय घर पर सोते हैं इंदौर के पुलिस वाले, वायरलेस सेट कर रहे नाइट ड्यूटी
इंदौर। इंदौर पुलिस की इंटेलिजेंस रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शहर के लाखों नागरिकों की रात्रि सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले नाइट ड्यूटी करने की जगह घरों, होटलों में चैन की नींद सो रहे हैं। जबकि कुछ पुलिसकर्मी रात्रि गश्त की जगह नाइट क्लब में पाए गए हैं। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा भी हुआ है कि पुलिसकर्मी नाइट ड्यूटी करने के लिए अपना वायरलेस सेट गाड़ी में भेज देते हैं। इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने जब इंटेलिजेंस की टीम द्वारा रात्रि गश्त करने वाले अधिकारियों की पड़ताल कराई तब रात्रि गश्त में लापरवाही करने वाले अधिकारियों का खुलासा हुआ।रात्रि गश्त में जाने की बजाय पुलिसकर्मी गाड़ी में अपना वायरलेस सेट भेज देते हैं। पड़ताल में ये बात भी सामने आई है कि ड्यूटी के दौरान कुछ पुलिसकर्मी नाइट पार्टियों में व्यस्त थे, जबकि कुछ होटल और घरों में चैन की नींद सो रहे थे। मामले का खुलासा होने के बाद जोन-1 के दो, जोन-3 के तीन, जोन-4 के 2 और जोन-1 के एक थाना प्रभारी को नोटिस दिया गया है।
लापरवाह अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से मिली जानकारी के अनुसार 1 मार्च से 10 मार्च के बीच पुलिस रात्रि गश्त पर वरिष्ठ अधिकारियों ने नजर रखी थी, जिसके बाद जांच में 12 अधिकारी गश्त से नदारद मिले। लापरवाही करने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी गई है। इन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।