मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को मिला पुजारी का सिर कटा शव
गुरुग्राम।गुरुग्राम के सेक्टर-65 में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी मच गई जब एक मंदिर के पुजारी की नृशंस हत्या की खबर पूरे इलाके में फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस से अब तक मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम सेक्टर-65 के कादरपुर इलाके में स्थित एक मंदिर के पुजारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुजारी मंदिर परिसर में ही रहते थे। बताया जा रहा है कि यह पुजारी 34 साल से इसी मंदिर की सेवा में लगे थे।मृतक पुजारी उत्तराखंड का मूल निवासी हैं। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बुधवार सुबह जब गांव का ही रहने वाला अजय मंदिर में पहुंचा तो उसने देखा कि मंदिर के सामने तख्त पर पुजारी बाबा गोविंददास उम्र लगभग 90 वर्ष कंबल ओढ़कर लेटे थे। अजय का कहना है कि वह रोजाना मंदिर आता था तो पुजारी तख्त पर बैठे मिलते थे। आज उन्हें लेटा देखकर उसने कंबल हटाकर देखा तो उसके होश उड़ गए।अजय ने देखा कि कंबल के अंदर पुजारी का सिर धड़ से अलग कटा हुआ शव पड़ा था। यह देखते ही उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।