पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, आरोपित पर कई थानों में 17 मामले दर्ज
गाजियाबाद ब्यूरो। सिहानी गेट पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में एएलटी फ्लाइओवर के पास मुठभेड़ के बाद एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपित के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाश पर पूर्व में विभिन्न थानों में 17 मामले दर्ज हैं।
सिहानी गेट थाना प्रभारी सौरभ विक्रम सिंह ने बताया कि कि पुलिस बृहस्पतिवार तड़के गश्त पर थी। इस दौरान सूचना मिली कि भोजपुर के कलछीना गांव निवासी उस्मान उर्फ भूरा किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी घेराबंदी की तो आरोपित ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किए। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने होली के दौरान हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव खिचरा में एक फैक्ट्री से कापर की फैक्ट्री से 10 टन माल चोरी कर लिया था। यहां वह मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में चोरी करने के लिए आया था। पुलिस को आरोपित का आपराधिक इतिहास मिला है। उस पर पूर्व में विभिन्न थानों में 17 मामले दर्ज हैं। पुलिस गिरोह के अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।