एसएसपी के आदेश पर दारोगा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज
गाजियाबाद। ढाई लाख रुपये के लिए पत्नी से मारपीट कर घर से निकालने के आरोप में दारोगा नौशाद अली के खिलाफ एसएसपी पवन कुमार के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। महिला थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट में दारोगा के साथ उनकी मां, भाई व बहन समेत आठ लोगों को आरोपित बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोपित दारोगा अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना की मेडिकल चौकी के प्रभारी हैं।कविनगर एफ ब्लाक निवासी करीना बानो की शिकायत के मुताबिक उनकी शादी दिसंबर 2019 में नौशाद से हुई थी, जिसमें उनके पिता ने करीब 40 लाख रुपये खर्च किए थे। मैनपुरी के गोला बाजार निवासी नौशाद मृतक आश्रित कोटे में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही ससुराली उन्हें कम दहेज मिलने का ताना देने लगे। उनसे कहा जाता कि दारोगा बुलेट बाइक से चलते हैं। बाइक खरीदने के लिए ढाई लाख रुपये चाहिए। इनकार करने पर आए दिन उनसे हाथापाई व गाली-गलौज की जाती। एक साल बाद उन्हें बेटी हुई। इसके बाद भी ससुरालियों का व्यवहार नहीं बदला और नवंबर 2021 में उन्हें बच्ची के साथ घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मायके आकर एसएसपी से गुहार लगाई थी। महिला थाने की एसएचओ किरण राज ने बताया कि शिकायत के आधार पर दारोगा नौशाद अली व उनके स्वजन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। विवेचना कर आगे की कार्रवाई करेंगे।