गाजियाबाद में मामूली कहासुनी में युवक ने किया पड़ोसी पर कैंची से जानलेवा हमला
गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शक्ति खंड-दो में रविवार रात कुत्ते के विवाद में पड़ोसी ने युवक के सीने में कैंची घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में नामजद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मूल रूप से बिहार प्रांत के ग्राम सतबीटा थाना कोतवाली नगर जिला अररिया के मुस्तकीम(27) शक्ति खंड-दो में झुग्गी बनाकर रहते थे। वह प्लंबर का काम करता था। बताया गया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह घायल अवस्था में अपनी होने वाली पत्नी के पास पहुंचे। उन्हें बताया कि पड़ोस में रहने वाले छतरपाल ने उन्हें चाकू मार दिया है।
इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर प्रताप विहार के उनके भाई इस्माइल भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस्माइल की तहरीर के आधार पर पड़ोस में रहने वाली माली छतरपाल के खिलाफ इंदिरापुरम कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई।
इस्माइल ने बताया कि घायल होने पर मुस्तकीम ने उन्हें फोन किया था। उन्होंने बताया था कि सप्ताह भर पहले कुत्ते के भौंकने पर उसने उसे चोट पहुंचाई थी। छतरपाल उस कुत्ते को खाना खिलाता था। आरोप है कि छतरपाल ने उसे पहले ही मारने की धमकी दी थी और रविवार रात में उसे मार दिया। वहीं, पुलिस ने छतरपाल से पूछताछ की है। पुलिस के मुताबिक उसने बताया कि मुस्तकीम ने उसके कुत्ते को चाकू से मारा था। उसने कुत्ते की मरहम पट्टी की थी। इससे मुस्तकीम गुस्सा हो गया था। रविवार रात में वह नर्सरी से काम करके लौट रहे थे। कुत्ते के विवाद को लेकर मुस्तकीम ने चाकू से उस पर वार करने की कोशिश की। उसने अपने हाथ में ली कैंची से मुस्तकीम पर वार कर दिया। बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है।