मेरठ की बेटी 5 हजार किमी.यात्रा से देगी महिला सशक्तीकरण का संदेश

मेरठ। बीएसएफ सीमा भवानी ग्रुप की कैप्टन मेरठ की बेटी हिमांशु सिरोही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 5 हजार 280 किमी. यात्रा की शुरूआत करेंगी। महिला सशक्तीकरण का संदेश देने के लिए देशभर की 36 बेटियां ग्रुप के साथ 350 सीसी इनफील्ड पर दिल्ली से यात्रा का आगाज करेंगी। बीएसएफ डीजी पंकज सिंह यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। यात्रा दिल्ली से शुरू होकर अमृतसर, वाघा बॉर्डर, गनागंगर, बीकानेर, जोधपुर, स्टेचू ऑफ यूनिटी गुजरात, बैंगलोर, पुणे, हैदराबाद, कन्या कुमारी, चेन्नई में जाकर खत्म होगी। हिमांशु सिरोही मेरठ के कंकरखेड़ा में श्रद्धापुरी फेज -2 में रहती हैं और बुलंदशहर के सैदपुर गांव की मूल निवासी हैं। हिमांशु के पिता दुष्यंत सिरोही ने बताया कि स्कूलिंग के बाद बीएससी  के बाद हिमांशु बीएसएफ में सबइंस्पेक्टर बनीं। हाल में ही वो प्रमोशन होकर इंस्पेक्टर बनी हैं। वो जांबाज महिलाओं का ग्रुप सीमा भवानी टीम की कैप्टन भी हैं। इनफील्ड मोटसाइकिल पर हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए टीम को लीड करती हैं। हाल में बीएसएफ के स्थापना दिवस पर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को सलामी दी थी, जबकि 26 जनवरी को राजपथ पर हिमांशु को राष्ट्रपति को सलामी देने का गौरव प्राप्त हुआ। हिमांशु सिरोही की छोटी बहन डॉ. शैव्या सिरोही ने लखनऊ केजीएमयू से एमबीबीएस किया है। जबकि पीजी में तीसरी रैंक हासिल कर केजीएमयू में ही प्रवेश किया है। पिता दुष्यंत सिरोही सहित माता सुनीता सिरोही, छोटे भाई द्रोणवीर सिरोही ने कहा हमें अपनी बेटियों पर गर्व है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button