मोबाइल एटीएम वैन में लगी आग, कैश सुरक्षित
गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफको चौक फ्लाईओवर के नजदीक मोबाइल एटीएम वैन में अचानक आग लग गई। आग किस वजह से लगी, इसकी जांच की जा रही है। वैसे शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पहले वैन के बोनट के नजदीक से धुआं निकला। यह देख चालक और गनमैन बाहर निकलकर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक वैन पूरी तरह जल चुकी थी। एटीएम में 13 लाख 15 हजार रुपये थे। इसमें से 500-500 रुपये के तीन नोट और 100-100 रुपये के चार नोट केवल काले हुए हैं। रविवार लगभग दो बजे मोबाइल एटीएम वैन जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी। वैन कोटक महिद्रा कंपनी की थी। बताया जाता है कि बोनट के नजदीक से धुआं निकलते हुए नजदीक से गुजर रहे एक वाहन चालक ने देखा। उसने वैन चालक को बताया। जब तक चालक और गनमैन कुछ समझते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। सूचना मिलने के 15 मिनट के भीतर सेक्टर-17-18 थाना पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन वैन को बचाया नहीं जा सका।
लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद सेक्टर-17-18 थाना पुलिस क्रेन की मदद से वैन को उठाकर ले गई। वहां पर एटीएम के कैश बाक्स की जांच की गई तो उसमें पैसे सुरक्षित थे। आग कैसे लगी कंपनी की टीम भी छानबीन कर रही है।
फायर ब्रिगेड के उपनिदेशक गुलशन कालरा का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से ही आग लगी होगी। सेक्टर 17-18 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि कैश पूरी तरह सुरक्षित है। केवल सात नोट काले हुए हैं। इधर, मोबाइल एटीएम वैन में आग लगने की वजह से कुछ देर तक हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रही। रविवार का दिन होने की वजह से लंबा जाम नहीं लगा।