पुलिस पर भारी पड़ रहे लुटेरे, चार सनसनीखेज लूट का राजफाश नहीं
प्रेमप्रकाश त्रिपाठी,(गाजियाबाद)। बेखौफ लुटेरे एक के बाद एक सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम देकर दहशत फैला रहे हैं। पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है। इससे तस्दीक हो रही है कि लुटेरे पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं। उन्हें पकड़कर सलाखों के पीछे भेजना पुलिस के लिए चुनौती बनी है। लूट को अंजाम देकर दी खुली चुनौती : कार सवार तीन लुटेरों ने एक मार्च की सुबह करीब 20 मिनट में दो लूट की वारदात को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत फैला दी। पहली लूट सुबह करीब 6:40 बजे इंदिरापुरम कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर किसान चौक के पास हुई। कार सवार लुटेरों ने यहां अकाउंटेंट पंकज कुमार और चाटर्ड अकाउंटेंट उमेश पांडेय को गोली मारने की धमकी देकर लूटपाट की। पंकज से सोने की अंगूठी और उमेश से चेन और अंगूठी लूटी। उमेश की अंगूठी फंस गई तो अंगुली काटने तक की धमकी दे डाली। उसके करीब 20 मिनट बाद ही लिक रोड थाना की सूर्य नगर पुलिस चौकी के बगल में ही कारोबारी मोहन खन्ना से सोने की अंगूठी लूट ली। दोनों लूट एक ही गिरोह ने की। पहली की सूचना के बाद दूसरी लूट हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने इंदिरापुरम कोतवाली का घेराव भी किया। लूट के बाद गोली चलाने वालों का सुराग नहीं : बाइक सवार दो लुटेरों ने 15 फरवरी को दिनदहाड़े इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के हिडन बैराज पर कनावनी क्षेत्र में कारोबारी अनुज अग्रवाल से सोने की चेन लूट ली। उन्होंने पत्नी के साथ कार में सवार होकर लुटेरों का पीछा किया। लुटेरों ने उन पर गोली चला दी। गनीमत रही कि वह कार में टकरा गई। अगर अनुज या उनकी पत्नी को ये गोली लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसके करीब 14 घंटे पहले स्कूटी सवार लुटेरे ने इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के सिल्वर स्पून होटल के बाहर शास्त्री नगर के आदर्श त्यागी की पत्नी से ढाई लाख रुपये की कीमत का हार लूटा। पुलिस इन दोनों मामलों का भी अब तक राजफाश नहीं किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि टीमें लगी हैं। छानबीन की जा रही है।