शामली में पुलिस प्रताड़ना से आहत दो महिलाओं और एक युवती ने सीओ कार्यालय परिसर में जान देने की कोशिश की
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में पुलिस प्रताड़ना से आहत दो महिलाओं और एक युवती ने सीओ सिटी कार्यालय परिसर में कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की। पुलिस ने तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। एसपी ने मामले की जांच एएसपी को सौंपी है। इनमें एक महिला और एक युवती कैराना क्षेत्र और एक महिला सोनीपत की रहने वाली है। पुलिस ने करीब दो माह पहले स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने का आरोप लगाते हुए पांच महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया था। इनमें जान देने की कोशिश करने वाली महिलाएं और युवती भी शामिल थी। बताया गया कि ये जमानत पर छुटकर आई है। इनका कहना है कि वह उस दिन काउंटर पर बैठी थी और पुलिस ने पकड़कर ले जाने के बाद दो रात तक अवैध हिरासत में रखा और छोड़ने की एवज में धन की मांग की। बदनामी से आहत होकर इन्होंने यह कदम उठाया है।