पुलिस की उगाही से परेशान युवक ने एसपी दफ्तर के बाहर आत्मदाह का किया प्रयास
उन्नाव। उन्नाव जिले में पुलिस की प्रताड़ना से ऊबकर कार चालक ने एसपी दफ्तर के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने हाथ से माचिस छीनकर उसकी जान बचाई। पीड़ित का आरोप है कि पड़ोसी युवक की मौत पर कुछ लोगों ने रंजिशन उसका नाम पुलिस को दे दिया। जिस पर पुलिस लगातार उससे पैसों की उगाही कर रही थी। थक हारकर उसने आत्मदाह का फैसला किया लेकिन सफल नहीं हो पाया। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। आसीवन थाना क्षेत्र के मुंडा गांव निवासी 45 वर्षीय विनीत कार चलाकर परिवार का गुजारा चलाता है।
3 नवंबर 2021 को उसके पड़ोसी महेश का गांव के मगन व उसके भाई संतू से नशेबाजी को लेकर विवाद हो गया था। मगन व संतू ने उसे बेरहमी से पीटा था। गांव के कुछ लोगों ने उसकी मां रामरती का अंगूठा लगवाकर तहरीर में मगन व संतू के अलावा विनीत का भी नाम डलवा दिया। पुलिस ने मारपीट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके बाद से ही पुलिस ने विनीत को परेशान करना शुरू कर दिया। 18 जनवरी को महेश की मौत हो गई। उसकी मौत के बाद पुलिस विनीत को थाना बुलाने का दबाव बनाने लगी। विनीत थाना पहुंचा तो उसे पीटा भी।
विनीत के अनुसार पुलिस ने नाम हटाने के लिए उससे 30 हजार की उगाही की। विनीत का आरोप है कि थाना के एक दरोगा ने सीओ के नाम पर फिर रुपए मांगे। जिससे ऊबकर गुरुवार को बाइक से 5 लीटर पेट्रोल निकाला और जीप से एसपी दफ्तर पहुंचकर पूरा तेल खुद पर डाल लिया। जैसे ही वह माचिस निकालता पुलिस ने उससे माचिस छीनकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।