पीएमओ और गृह मंत्रालय में की गाजियाबाद एसएसपी की शिकायत
गाजियाबाद ब्यूरो। साहिबाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर-3 निवासी अनंत कुमार ने मोबाइल लूट के बाद कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर एसएसपी गाजियाबाद के खिलाफ पीएमओ और गृह मंत्रालय में जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की है। बदमाशों ने अनंत के दोस्त विशाल कुमार से मोबाइल लूटा था। डायल-112 और साहिबाबाद थाना पुलिस को जानकारी देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की।अनंत कुमार और उनके दोस्त विशाल कुमार दोनों यूपीएससी की पढ़ाई कर रहे हैं। बताया कि 17 फरवरी की रात गोल पार्क के पास घूमने के दौरान दो बदमाशों ने विशाल का फोन लूट लिया था। पीछा करने पर बदमाशों ने मारने की धमकी दी। सूचना देने पर डायल-112 के पुलिसकर्मी उन्हें साहिबाबाद थाने लेकर पहुंचे। आरोप है कि डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने उनसे कहा कि जब फोन की सुरक्षा नहीं कर सकते तो फिर रोड पर लेकर मत चला करो। इसके बाद जांच की बात कहकर वह चले गए। वह राजेंद्र नगर चौकी से शनि चौकी तक का चक्कर लगाए और दोबारा साहिबाबाद थाने आए। तब जाकर पुलिस ने उनकी शिकायत ली। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मी उन्हें काफी देर तक कागजी प्रक्रिया में उलझाते रहे जबकि दो घंटे तक उनके फोन की लोकेशन पसौंडा की आ रही थी। कुछ देर बाद लुटेरों ने फोन स्विच ऑफ कर दिया। अनंत का कहना है कि कुछ दिन बाद उन्होंने पुलिस अधिकारी को फोन कर मोबाइल तलाशने के बारे में पूछा तो कोई जवाब नहीं मिला। बाद में उन्होंने एसएसपी गाजियाबाद से भी संपर्क किया लेकिन उनके स्तर से भी कोई एक्शन नहीं हुआ। उन्होंने अब पोर्टल पर प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय से एसएसपी की शिकायत की है। इससे पहले जनसुनवाई पोर्टल पर घटना की शिकायत की थी। इसमें उन्हें विवेचना जारी होने के बारे में बताया गया।एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि मोबाइल लूटने के मामले में जांच चल रही है और थाने या चौकी पर किस पुलिसकर्मी ने उनसे गलत बोला। उसकी जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।