100 करोड़ की धोखाधड़ी में रियल एस्टेट कंपनी के डायरेक्टर और उसका बेटा गिरफ्तार

गाजियाबाद ब्यूरो। रेड एप्पल, मंजू होम्स समेत 50 कंपनियां बनाकर की गई 100 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में नया मोड़ आया है। बिल्डर ने 11 मंजिला टावर के नक्शे पास कराए और 15वीं मंजिल तक फ्लैटों की बुकिंग कर ली। सिर्फ कागजों पर इन फ्लैटों को दर्शाकर बैंक अधिकारियों से साठगांठ कर लोन भी ले लिया। पुलिस ने सोमवार को मुख्य आरोपी राजकुमार जैन के रिश्तेदार विवेक विहार दिल्ली निवासी कंपनी के डायरेक्टर वीरेंद्र जैन और उसके बेटे उमंग जैन को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले बिल्डर राजकुमार जैन समेत परिवार के पांच लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
बिल्डर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाले आवंटियों ने बताया कि रेड एप्पल के मालिक राजकुमार जैन को सोसायटी में 11 मंजिला टावर बनाने की अनुमति मिली थी। उसने नियमों को ठेंगा दिखाकर 11 मंजिल से ऊपर के फ्लैटों की बुकिंग कर उन पर लोन ले लिया, लेकिन निर्माण शुरू नहीं किया। वर्ष 2018 में उसके भागने पर लोगों ने जीडीए व अन्य विभागों से इसके जानकारी की तो इस धोखाधड़ी का पता चला। धोखाधड़ी का शिकार हुए सतपाल सिंह, देवेश पाठक, कृष्ण शर्मा, दीपक बिष्ट ने कंपनी के मालिक राजकुमार जैन समेत 23 लोगों पर नंदग्राम थाने में मुकदमे दर्ज कराए हैं। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि अभी भी पीड़ित आवंटी इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आ रहे हैं। उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। शिकायतों में एक अन्य बैंक का नाम भी सामने आया है। साथ ही पास नक्शे के विपरीत धोखाधड़ी करके उससे ऊपर के फ्लैटों की बुकिंग कर उन पर लोन लेने का मामला भी सामने आया है। इसकी जांच कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

फ्लैट बुकिंग के लिए लोगों को फंसाते थे पिता-पुत्र
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वीरेंद्र जैन और उमंग जैन रेड एप्पल के मालिक राजकुमार जैन से साथ धोखाधड़ी में शामिल हैं। यह लोगों को फ्लैट की बुकिंग करने के लिए फंसाते थे। राजकुमार जैन ने वीरेंद्र जैन और उमंग जैन को अलग-अलग कंपनी में निदेशक भी बनाया था।
23 लोगों के साथ पीएनबी के अधिकारियों के खिलाफ हुआ मुकदमा
100 करोड़ के धोखाधड़ी के मामले में अभी तक 23 लोगों के शामिल होना पाया गया है। एसबीआई के बाद अब पीएनबी के अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आई है। पीड़ितों द्वारा रेड एप्पल के मालिक राजकुमार जैन समेत तरुण जैन, अक्षय जैन, प्रतीक जैन, नमन जैन, मुकेश गोस्वामी, विरेंद्र जैन, विजयंत जैन, अनुशा जैन, उमंग जैन, शुभम जैन, दीपाली जैन, तरुण जैन, किरन जैन, प्रियंका जैन, रिया नागपाल, आदित्य अग्रवाल, संजय जैन, संजय, मंजू गोयल, अभिषेक त्यागी, अतुल मित्तल, राहुल गर्ग के साथ पंजाब नेशनल बैंक की आनंद विहार व कौशांबी शाखा के लोन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button