गाजियाबाद में दरोगा ने बिरयानी वाले से की मारपीट, लोगों का थाने पर हंगामा
गाजियाबाद ब्यूरो। मोदीनगर के बिसोखर गांव में दरोगा द्वारा बिरयानी बेचने वाले युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। नाराज परिजनों ने पूर्व विधायक के साथ मिलकर थाने पर हंगामा किया। पीड़ित के परिजनों ने दरोगा के खिलाफ तहरीर दी है। बिसोखर गांव निवासी असलम गांव के तालाब के पास बिरयानी की दुकान लगाता है। आरोप है कि 28 फरवरी को गोविंदपुरी चौकी प्रभारी दुकान पर आए और कहने लगे लाइसेंस लेकर चौकी पर आ जाना। असलम चौकी पर कई बार लाइसेंस लेकर गया, लेकिन दरोगा जी नहीं मिले। आरोप है कि बुधवार को दरोगा कई पुलिस कर्मियों के साथ बिरयानी की दुकान पर पहुंचे और असलम के साथ मारपीट शुरू कर दी। दरोगा ने असलम को बेरहमी से पीटा। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों के विरोध करने पर उसे छोड़ा। इसके बाद गांव के लोग एकत्र होकर मोदीनगर थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। पूर्व विधायक व गठबंधन प्रत्याशी सुदेश शर्मा भी मोदीनगर थाने पहुंचे और उन्होंने कहा कि गरीब जनता के साथ मारपीट बर्दाशत नहीं की जायेगी। पीड़ित का आरोप है कि अवैध उगाही न देने पर दरोगा ने मारपीट की है। चौकी प्रभारी जगपाल सिंह का कहना है कि आरोप निराधार है। थाना प्रभारी अनिता चौहान ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।