मेट्रीमोनियल के नाम पर ठगी करने वाले 6 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने मेट्रीमोनियल के नाम पर ठगी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आदर्श कॉलोनी में रिश्ते डॉट कॉम नाम से संचालित फर्जी मेट्रीमोनियल कॉल सेन्टर पर कार्रवाई की। क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर कॉल सेंटर में मौजूद 2 लड़कियों को ग्राहकों से बात करते हुए पाया। पूछताछ के दौरान लड़कियों ने बताया कि बिरला नगर तथा बलवंत नगर निवासी दो महिलाओं द्वारा यह कॉल सेन्टर संचालित किया जाता है। यहां ग्राहकों से बात करने के लिए फोन एवं सिम कार्ड भी संचालिका ने दिए हैं। ग्राहकों पर मेट्रीमोनियल रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उन पर दबाव बनाया जाता है। रजिस्ट्रेशन के बाद पैसे अकांउट में जमा करने के बाद ग्राहकों को नंबर ब्लॉक कर दिया जाता है। रजिस्ट्रेशन की जानकारी हमारी डायरी और रजिस्टरों मे नोट रहती है।
वहीं कॉल सेन्टर की दोनों संचालिकाओं को भी क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की। दोनों संचालिकाओं ने मेट्रीमोनियल के नाम पर ठगी करना स्वीकार किया है। क्राइम ब्रांच ने फर्जी मेट्रीमोनियल कॉल सेन्टर संचालिकाओं पर धारा 419, 420 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर काल्पी ब्रिज कॉलोनी स्थित भारती निवास में विवाह बंधन नाम के एक और कॉल सेन्टर पर कार्रवाई की, जहां से 4 लड़कियों को ग्राहकों से फोन पर बात करते हुए पकड़ा गया है। पूछताछ में लड़कियों ने खुलासा किया  कि वे बीते 7-8 महीनों से यहां काम कर रही हैं। यहां भी लड़कियों को संचालिका द्वारा मोबाइल और सिम दिए गए हैं। वहीं ग्राहकों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे जमा कराए जाते थे और बाद में उन्हें ब्लॉक कर दिया जाता था। मेट्रीमोनियल संचालिका से मिली जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने सत्यदेव नगर श्रीजी अपार्टमेन्ट में ऑनलाइन मैचिंग सेन्टर नाम से संचालित फर्जी मेट्रीमोनियल कॉल सेन्टर में भी कार्रवाई की।

क्राइम ब्रांच की टीम ने 06 आरोपियों के विरूद्ध 419,420 का प्रकरण पंजीबद्ध कर तीनों स्थानों में दबिश में मिले रजिस्टर, मोबाइल फोन, सिम कार्ड को जब्त किया है। क्राइम ब्रांच की टीम को रजिस्टर से देश के करीब 1000 लोगों के साथ मेट्रीमोनियल साइट के जरिये ठगी की जानकारी मिली है। इनमें से ज्यादातर उप्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उड़ीसा, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड एवं झारखण्ड़ के लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है। क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपियों के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। फिलहाल 30 से 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button