ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली ब्यूटिशियन ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर दी जान
प्रेमप्रकाश त्रिपाठी,(गाजियाबाद)। कविनगर थाना क्षेत्र के गोविदपुरम स्थित शताब्दीपुरम में ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक ब्यूटिशियन युवती ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को जब युवती की रूममेट कमरे पर आई और दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गेट खोला तो भीतर युवती फंदे पर लटकी हुई मिली। अंदेशा जताया गया है कि आत्महत्या शनिवार या रविवार को की गई है। पुलिस ने मोबाइल फोन को कब्जे में लिया है। पुलिस को प्रीति के पास से एक कागज मिला है जिस पर उन्होंने अपने मोबाइल का पासवर्ड व पेटीएम नंबर लिखा हुआ है।
कविनगर थाना प्रभारी आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि प्रीति वर्मा (22) पुत्री सर्वेश वर्मा कविनगर थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम में उर्मिला रावत के मकान में किराए पर रहती थीं। पिता की मौत के बाद से मां अपने मायके शाहजहांपुर में रह रही थीं। प्रीति नोएडा के एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी करती थी। फतेहपुर निवासी खुशी श्रीवास्तव भी प्रीति के साथ रहती थीं। भाई की शादी के चलते खुशी दो जनवरी को अपने घर चली गई थीं। सोमवार को खुशी वापस लौटी तो कमरा अंदर से बंद मिला। दरवाजा पीटने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर खुशी ने मकान मालिक को सूचना दी, जिसने मौके पर पहुंचकर पुलिस बुला ली। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो प्रीति का शव पंखे पर फंदे से लटका हुआ था। पुलिस कर्मियों ने मोबाइल का लाक खोलकर उसमें डायल नंबर मिलाए। संजयनगर के जागृति विहार में प्रीति के चाचा रहते हैं। उन्हें बुलाकर तथा स्वजनों को सूचना देकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई की। जांच में आया है कि प्रीति का दो माह पूर्व नोएडा में सड़क हादसा हो गया था। इसमें उन्हें चोट आई थी और वह बिस्तर पर थीं। इसके चलते वह आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं। चाचा ने पुलिस को बताया कि हाल में ही प्रीति कमरे का किराया लेने के लिए उनके पास आई थी और चाचा ने उन्हें पांच हजार रुपये दिए थे। थाना प्रभारी का कहना है कि उसने आखिरी बार किससे क्या बात की थी, इसका पता लगाया जा रहा है। मोबाइल से आत्महत्या के संबंध में असल कारण पता चलने की उम्मीद है।