भारत का गेहूं लौटाने वाले तुर्की के राष्‍ट्रपति ने शहबाज संग कश्‍मीर पर उगला जहर, पाकिस्‍तान को देंगे युद्धपोत

इस्‍लामाबाद। भारत के गेहूं को लौटाने वाले तुर्की के राष्‍ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ संग मिलकर कश्‍मीर पर जहर उगला है। एर्दोगान ने कहा कि वह कश्‍मीर पर आए प्रस्‍तावों का समर्थन करते हैं और चाहते हैं कि इस दशकों पुराने विवाद का समाधान संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रस्‍तावों के मुताबिक हो। तुर्की के राष्‍ट्रपति ने यह भी कहा कि साल 2023 से पाकिस्‍तान और तुर्की मिलकर युद्धपोत बनाएंगे। इससे पहले तुर्की ने भारत के गेहूं को यह कहकर लौटा दिया था कि इसमें रुबेला वायरस है।
तुर्की के दौरे पर अंकार पहुंचे शहबाज शरीफ का इमरान खान के ‘दोस्‍त’ एर्दोगान ने दिल खोलकर स्‍वागत किया। एक संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में एर्दोगान ने कहा कि तुर्की आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्‍तान खुलकर समर्थन करता है। उन्‍होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आतंकवाद की लड़ाई में पाकिस्‍तान को जीत मिलेगी। एर्दोगान ने कहा, ‘हमने संयुक्‍त रूप से युद्धपोत बनाए हैं। इनमें से 2 पाकिस्‍तान में बने हैं और दो तुर्की में। साल 2023 से हम आपस में मिलकर इन युद्धपोतों को बनाएंगे।’
शहबाज शरीफ ने तुर्की के राष्‍ट्रपति को जम्‍मू-कश्‍मीर विवाद में समर्थन देने के लिए धन्‍यवाद दिया। पाकिस्‍तानी पीएम ने कहा, ‘मैं एर्दोगान को दी जा रही कथित भारतीय धमकी से अवगत हूं। पाकिस्‍तान शांति का रास्‍ता नहीं छोड़ेगा। दक्षिण एशिया में स्‍थायी शांति तभी संभव है जब कश्‍मीर के मुद्दे का समाधान संयुक्‍त राष्‍ट्र के चार्टर और कश्‍मीर लोगों की इच्‍छा के मुताबिक हो।’ उन्‍होंने कहा कि तुर्की के शत्रु पाकिस्‍तान के शत्रु हैं और आतंकवाद के खिलाफ जंग में पूरा साथ देंगे।
कंगाली की हालत में पहुंच चुके पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री तुर्की से आर्थिक मदद की आस लेकर अंकारा पहुंचे हैं। पाकिस्‍तानी अर्थव्‍यवस्‍था के डिफाल्‍ट होने का खतरा मंडरा रहा है और दोनों देश आपसी व्‍यापार को 5 अरब डॉलर तक ले जाना चाहते हैं। बता दें कि भारत के खिलाफ नापाक मंसूबे रखने वाले तुर्की और पाकिस्‍तान के बीच रक्षा संबंध बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। तुर्की ने पाकिस्‍तान को यूक्रेन और आर्मीनिया की जंग में तबाही मचाने वाले बायरकतार ड्रोन दिए हैं जो उसने भारतीय सीमा के पास तैनात किया है। यह ड्रोन विमान घातक मिसाइलों से लैस है जो किसी टैंक या युद्धपोत को पलभर में तबाह करने की ताकत रखता है। इस ड्रोन को एर्दोगान के दामाद की कंपनी बनाती है। एर्दोगान ने कहा कि पाकिस्‍तान के साथ रक्षा संबंध को और मजबूत बनाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button