धोबीघाट रेल ओवर ब्रिज की साइट पर तैनात चौकीदार पर हमला कर लूटा लोहा
गाजियाबाद ब्यूरो। धोबीघाट रेल ओवर ब्रिज की साइट पर तैनात चौकीदार पर हमला कर बदमाशों ने लाखों रुपये का लोहा लूट लिया। घटना मंगलवार रात की है। कार्यदायी संस्था बीएम कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड के निदेश सूर्यांश शर्मा का कहना है कि बुधवार और सोमवार की रात भी बदमाश चोरी का प्रयास कर चुके हैं। हालांकि चौकीदार के जागने पर फरार हो गए। जल्द ही इसकी शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
साइट पर तैनात लक्ष्मण ने बताया कि वह मंगलवार रात आरओबी पर गश्त कर रहा था। चौधरी मोड़ की ओर से लौटते समय चार युवक मिले। वह कुछ पूछते, इससे पहले ही आरोपितों ने उन पर हमला कर दिया। चेहरे पर घूंसे मारे और एक बदमाश ने सिर पर ईंट मार दी, जिसके बाद वह बेहोश हो गए। तड़के होश आया तो साइट से बड़ी मात्रा में लोहा गायब था। बदमाश उसका फोन भी ले गए। दूसरे चौकीदार सतपाल ने बताया कि सोमवार और बुधवार को देर रात करीब दो बजे जोरदार आवाज हुई। वह साइट के पास बने कमरे की छत पर थे। उन्होंने छत से ही चिल्लाकर साथियों को बुलाया तो आरओबी से उतरकर 3-4 लड़के भागते दिखाई दिए।
साइट पर ही तैनात आशु ने बताया कि बदमाशों ने नीचे मिट्टी समझकर लोहे के एंगल फेंके थे, लेकिन एंगल ईंट पर गिरे, जिस कारण आवाज हुई। आशु का कहना है कि हर हफ्ते साइट पर चोरी होती है। एक बार उन्हीं के कामगारों ने चोरों को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस को सौंपा था। बदमाश आए दिन चोरी करते हैं। पुलिस की सख्ती न होने से बदमाशों का दुस्साहस बढ़ गया और इस पर चौकीदार पर हमलाकर लूट को अंजाम दे दिया। एसएचओ विजयनगर योगेंद्र मलिक का कहना है कि इसकी सूचना नहीं है और न ही ऐसी कोई शिकायत मिली है। जानकारी कर मामले का पता करेंगे।