पालतू कुत्तों का पंजीकरण न कराया तो अप्रैल से जुर्माना लगाएगा गाजियाबाद नगर निगम

गाजियाबाद ब्यूरो। पालतू कुत्तों को पंजीकरण न कराने वालों पर नगर निगम जुर्माना लगाएगा। नगर निगम ने कुत्तों का पंजीकरण कराने के लिए लोगों को 31 मार्च तक मोहलत दी है। इसके बाद 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से पेनाल्टी लगाई जाएगी। इसके अलावा उन्हें पंजीकरण शुल्क भी एक हजार की जगह 1500 रुपये देना पड़ेगा। नगर निगम ने बीते साल ही पालतू कुत्तों का पंजीकरण कराने के लिए पोर्टल बनवाया था। इसे नगर निगम की वेबसाइट से लिंक कराया गया था। कुत्ते के पंजीकरण के लिए एक हजार रुपये शुल्क निर्धारित किया गया था। इस पंजीकरण का हर साल अभी तक करीब 450 लोगों ने ही कुत्तों का पंजीकरण कराया है, जबकि हजारों की संख्या में लोग कुत्ते पाल रहे हैं। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में पालतू कुत्तों का डाटा तैयार कराया जा रहा है, इससे संभावित योजनाएं बनाने में सुविधा रहेगी। पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज कुमार सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने अभी तक अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण नहीं कराया है, वह 31 मार्च तक एक हजार रुपये शुल्क जमा कराकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके बाद पंजीकरण शुल्क 1500 रुपये कर दिया जाएगा और 50 रुपये प्रतिदिन जुर्माना भी वसूला जाएगा। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए डॉग लवर गूगल प्ले स्टोर सर्च बार में Ghaziabad Nagar Nigam pet Registration दर्ज कर संबंधित एप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद एप के माध्यम से पंजीकरण करा सकेंगे। पंजीकरण शुल्क भी ऑनलाइन जमा करा सकेंगे। पंजीकरण में कोई दिक्कत आती है तो वह निगम के फोन नंबर 7827459535, 8178016949 पर संपर्क कर समाधान करा सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button