जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से जैश-ए-मोहम्मद का हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को रजवार इलाके से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ़्तार किया है। इस दौरान आतंकवादी के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। हंदवाड़ा पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रजवार क्षेत्र में आतंकवादी की आवाजाही के संबंध में एक विशेष इनपुट पर हंदवाड़ा पुलिस ने 21 आरआर और सीआरपीएफ के साथ मिलकर सुल्तानपोरा ब्रिज पर एक संयुक्त नाका स्थापित किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने वाहनों और पैदल यात्रियों की तलाशी ली। तभी मौके से एक ने भागने का प्रयास किया। जिसे सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकवादी के पास से एक पिस्तौल और उसकी गोलियों इत्यादि बरामद हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक जैश के हाइब्रिड आतंकवादी का नाम उबैद बशीर वानी बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि वह हाइब्रिड आतंकवादी है और यहां पर अपने पाकिस्तानी आकाओं के निर्देश पर हमला करने के लिए आया था।
इससे पहले डोडा जिले में लश्कर-ए-तैयबा का एक संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किया हुआ था। अधिकारियों ने बताया था कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय रायफल्स और पुलिस के संयुक्त तलाश दल ने सजन-बजारनी गांव के निवासी आदिल इकबाल बट को ठठरी में शनिवार को वाहनों की जांच के दौरान पकड़ा। उन्होंने बताया था कि संदिग्ध आतंवादी के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और कुछ गोलियां बरामद की गईं।