होटल में ठहरे युवक की मौत, मालिक और मैनेजर पर केस दर्ज
गुरुग्राम। सदर बाजार के नजदीक वीआरएस होटल में दोस्तों के साथ ठहरे अंबाला की प्रीत कालोनी निवासी 27 वर्षीय सतदेव की मौत हो गई। वह बाथरूम में स्नान करने के दौरान बेहोश हो गए थे। उन्हें बाथरूम का दरवाजा तोड़ नजदीक एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। वहां से सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। दोस्त पंकज कुमार का आरोप है कि गीजर से गैस निकलने से हादसा हुआ। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मूल रूप से राजस्थान के जिला झुंझनू जिले के गांव सराय सुरपुरा निवासी पंकज कुमार अंबाला में रहकर एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने अपने दोस्त सुनील, सुमन, पंकज तंवर, सतदेव, विनोद और तनवीर के साथ मिलकर उत्तराखंड घूमने का प्लान बनाया था। प्लान के मुताबिक 14 फरवरी को दो गाड़ियों से सभी अंबाला से चले। सबसे पहले देहरादून पहुंचे। उसके बाद मसूरी, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार से दिल्ली घूमते हुए 19 फरवरी की शाम चार बजे गुरुग्राम के एंबियंस माल पहुंचे। यहां से सुनील, सुमन और विनोद जयपुर चले गए जबकि पंकज कुमार, सतदेव, पंकज तंवर और तनवीर सदर बाजार के नजदीक होटल वीआरएस में पहुंचे। वहां 502 और 503 नंबर कमरा किराये पर लिया। इसके बाद बाहर से खाना खाकर आने के बाद कमरों में सो गए। कमरा नंबर 503 में सतदेव, पंकज तंवर और तनवीर रुके हुए थे। कमर नंबर 502 में पंकज कुमार रुके थे। 20 फरवरी की सुबह कमरा नंबर 503 के बाथरूम में सबसे पहले पंकज तंवर नहाने गए थे। उनके आने के बाद सतदेव नहाने गए थे। जब वह 20-25 मिनट तक बाहर नहीं निकले तो मैनेजर को फोन किया गया।
इस बीच दोस्तों ने गैलरी की तरफ से वेंटिलेटर तोड़कर देखा तो बाथरूम में धुआं था और सतदेव बेहोश पड़े थे। कुछ ही देर में मैनेजर पहुंचा और दरवाजे को तोड़ा गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वेदपाल का कहना है कि सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम करा शव स्वजन को सौंप दिया गया है। विसरा रिपोर्ट से पता चलेगा कि मौत किस वजह से हुई। वैसे दोस्त की शिकायत पर होटल मैनेजर और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। स्वजन का कहना है कि सतदेव एम.काम की पढ़ाई कर रहे थे। इससे अधिक वे फिलहाल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं।