सप्ताह में छह दिन चलेगी दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस
गाजियाबाद। नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस 8 मार्च से करीब दो माह के लिए सप्ताह में छह दिन चलेगी। इससे न सिर्फ होली पर घर जाने वालों को सहूलियत मिलेगी। अभी यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन संचालित हो रही है। नई दिल्ली से लखनऊ के बीच सिर्फ दो स्टेशन गाजियाबाद और कानपुर में रुककर चलने वाली तेजस ट्रेन सुपरफास्ट है। लखनऊ से नई दिल्ली तक का 511 किलोमीटर का सफर यह सिर्फ 6:15 घंटे में पूरा कर लेती है। सुबह 6:10 बजे लखनऊ से चलकर 7:20 बजे कानपुर, 11:45 बजे गाजियाबाद और दोपहर 12:25 बजे नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंच जाती है। दोपहर 3:40 बजे यह ट्रेन लखनऊ के लिए चलती है और 4:11 बजे गाजियाबाद स्टेशन पहुंचती है। रात 10:05 बजे सफर पूरा कर यह ट्रेन लखनऊ पहुंच जाती है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलती है, लेकिन 8 मार्च से यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में बाकी छह दिन चलेगी। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार के मुताबिक, 3 मई 2022 तक यह हर ट्रेन सप्ताह में छह दिन संचालित होगी। इसके बाद फिर से सप्ताह में चार दिन चला करेगी।