गोकशी के लिए हरियाणा जा रहे 24 गोवंश मुक्त कराए, जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले तस्कर
अलवर,(राजस्थान)। राजस्थान के अलवर से गोकशी के लिए हरियाणा जा रहे 24 गोवंशों को पुलिस ने मुक्त करा लिया। हालांकि, पांच मृत अवस्था में मिले। पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात उन्हें सूचना मिली कि गोवंश से भरा कंटेनर हरियाणा जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर को जब्त कर लिया। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई में गौ तस्कर भाग निकले। अधिकारियों का कहना है कि, तस्करों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि नारायणपुर थाना पुलिस को शनिवार रात गौ तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद उनकी धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठित करके भेजी गई। सूचना के आधार पर, तालवृक्ष पहुंचकर नाकाबंदी की। देर रात 2:15 बजे एक कंटेनर कुशलगढ़ की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जो नाकाबंदी पॉइंट से पहले पुलिस को देख कर रुक गया। कंटेनर में बैठे चालक व अन्य व्यक्ति जंगल की तरफ भाग गए। जिनका पीछा किया गया, मगर अंधेरे के कारण वे फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए कंटेनर में 24 गोवंश बंधे हुए मिले। इनमें से 19 जिंदा एवं पांच मृत अवस्था में थे। जिंदा गोवंश को गौ सेवा समिति मुंडावरा को सौंपा गया।