दिल्ली के किशनगढ़ थाने से ढाई करोड़ की हेरोइन गायब, एसएचओ लाइन हाजिर, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
Heroin worth 2.5 crores missing from Delhi's Kishangarh police station, SHO suspended, three policemen suspended
नई दिल्ली/एजेंसी। स्पेशल सेल के ऑफिस से नकदी और जूलरी गायब होने की घटना के बाद अब साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के किशनगढ़ थाने से करोड़ों रुपये की हेरोइन गायब होने का मामला सामने आया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 9-10 जून की रात एक हत्या की जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से 1.5 से 2 किलोग्राम हेरोइन मिली। जब्त की गई हेरोइन की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बरामद हेरोइन को जांच अधिकारी इंस्पेक्टर ने सुरक्षित रखने के लिए बीट कॉन्स्टेबल को सौंपा, ताकि वह थाने में रखी जा सके। लेकिन थाने पहुंचने के थोड़ी ही देर बाद यह ड्रग्स रहस्यमय तरीके से गायब हो गई।
जांच अधिकारी ने एसएचओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों से ड्रग्स के बारे में पूछताछ की तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जांच अधिकारी ने मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारी को दी। एक दिन बाद हेरोइन बरामद हो गई। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुरुआती जांच के बाद एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी सरकारी गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि पूरी घटना की सचाई सामने आ सके। वहीं इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में लोदी कॉलोनी स्थित स्पेशल सेल के ऑफिस से लाखों की नकदी और जूलरी गायब होने का मामला सामने आया था। उस मामले में एक हेड कॉन्स्टेबल को आरोपी पाया गया था।