मुएथाई खिलाड़ियों का सांसद मिथिलेश कुमार ने किया अभिनंदन
विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने रवाना हुई तेरह सदस्यीय टीम इंडिया मुए थाई खिलाड़ियों को प्रदान किए ट्रैक सूट और किट बैग
नई दिल्ली। तुर्की के केमार अंताल्या में 22 मई से 1 जून, 2025 तक होने वाली विश्व मुए थाई चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए भारत के विभिन्न राज्यों के 13 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने दिल्ली में अपने आवास पर मुए थाई टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्वागत किया और उन्हें विश्व चैम्पियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी। सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने कहा विश्व मुए थाई चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाडियों की भागीदारी खेलों की दृष्टि से महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ी पदक जीतकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे और भारत का नाम रोशन करेंगे।
सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने विश्व मुए थाई चैम्पियनशिप में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों को यूनाइटेड मुए थाई एसोसिएशन इंडिया की ओर से ट्रैक सूट और किट बैग प्रदान किए। इस अवसर पर यूनाइटेड मुए थाई एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज वर्मा, महासचिव श्रीराम चौधरी, कोषाध्यक्ष सोमवीर वशिष्ठ, टीवी पत्रकार गीतांजलि राघव,आदि उपस्थित थे। राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने इस मौके पर यूनाइटेड मुए थाई एसोसिएशन इंडिया की पत्रिका का विमोचन किया और 9 जून 2025 से हरियाणा के रोहतक में होने वाली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का पोस्टर भी जारी किया।
मुए थाई खेल वर्तमान में ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया एवं अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति से मान्यता प्राप्त खेल है। विश्व खेल, विश्व यूनिवर्सिटी खेलों, विश्व मिलिट्री खेलों में शामिल इस खेल को बहरीन में होने जा रहे एशियन यूथ गेम्स 2025 में भी शामिल कर लिया गया। भारत में मुए थाई खेल तेजी लोकप्रिय हो रहा है और युवाओं में अपनी जगह बना रहा है। विश्व मुए थाई चैम्पियनशिप में भाग ले रही टीम में विभिन्न राज्यों राजस्थान से तीन,महाराष्ट्र से तीन,पश्चिम बंगाल से दो, अरुणाचल प्रदेश से दो और मध्य प्रदेश, तमिलनाडु,छत्तीसगढ़ से एक एक खिलाड़ी शामिल हैं।