कल नीति आयोग की गर्वनिंग काउंसिल की 10वीं बैठक, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता
Tomorrow is the 10th meeting of the Governing Council of NITI Aayog, PM Modi will preside over it
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नीति आयोग की शासी परिषद (गवर्निंग काउंसिल) की 10वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में देशभर के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल और प्रशासक शामिल होंगे। बैठक में साल 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के रोडमैप पर चर्चा की जाएगी। यह उच्च-स्तरीय बैठक भारत मंडपम में होगी।
बैठक का मुख्य विषय ‘विकसित भारत के लिए विकसित राज्य’ होगा, जिसमें राज्यों की भूमिका पर चर्चा होगी, ताकि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा सके। प्रधानमंत्री इस बात पर जोर देंगे कि कैसे किसी राज्य की प्रगति विकसित भारत के सपने को साकार करने में मददगार साबित होगी।
चर्चा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ‘उद्यमिता, रोजगार और कौशल विकास को बढ़ावा देना-जनसांख्यिकीय लाभ का उपयोग करना’ विषय पर केंद्रित होगा। भारत की युवा आबादी एक बहुत बड़ा अवसर है, इसलिए इस चर्चा के मुख्य रूप से तीन प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित रहने की उम्मीद है-
विनिर्माण और सेवा पारिस्थितिकी तंत्र: नेता इस बात पर चर्चा कर सकते हैं कि मेट्रो शहरों से बाहर छोटे और मंझोले शहरों (टियर 2 और टियर 3) को भी विकास के इंजने के रूप में तैयार किया जाए। इसमें निवेश आकर्षित करने के लिए बुनियादी ढांचे, कौशल प्रशिक्षण और नीति समर्थन की जरूरत पर चर्चा होने की संभावना है।
एमएसएमई और असंगठित रोजगार: भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले छोटे उद्योगों और ग्रामीण/शहरी रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा होगी। राज्य अपने अनुभव और अच्छी पहलें साझा करेंगे।