फतेहपुर में सोने चांदी की दुकान सहित किराने की दुकान में नकब लगाकर लाखों की चोरी
Lakhs stolen by breaking into a grocery store and a gold and silver shop in Fatehpur
फतेहपुर/उत्तर प्रदेश। फतेहपुर जिले में थरियांव थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्टेट बैंक के समीप बीती रात दो दुकानों में नकब लगाकर लाखों की चोरी हो गई। किराने की दुकान में सीढ़ी के ऊपर लगे दरवाजे को तोड़कर दुकान के अंदर घुसकर अज्ञात चोर काजू बादाम से भरे कीमती डिब्बे उठा ले गए।
साथ ही बगल में सोने चांदी की दुकान के पीछे से नकब लगाकर दुकान के अंदर जाकर तिजोरी में रखा हुआ सोना चांदी भी पार कर दिया। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।