जानलेवा हुआ चीनी मांझा: बाइक से जा रहे युवक की कटी गर्दन
Chinese Manjha becomes fatal: Neck of a young man going on a bike cut off
वाराणसी/उत्तर प्रदेश। वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र के उदयपुर के पास चंदापुर चौकी से चंद मीटर की दूरी पर बाइक सवार युवक का चीनी मांझा से गर्दन कट गया। जिससे घायल होकर वह सड़क पर ही गिर गया।
वाराणसी- आजमगढ़ मार्ग पर अमन सिंह (23) निवासी अमरपट्टी किसी कार्य से चंदापुर जा रहा था। इस दौरान उदयपुर के पास पहुंचा ही था कि चीनी मांझा अचानक आकर उसकी गर्दन में लपेट लिया। जब मांझा हटाने का प्रयास किया तो उसके खिंचने से युवक का गर्दन कट गया।
बाइक से गिर कर युवक बेहोश हो गया। आनन-फानन मौके पर पहुंचे घरवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।