मिल्कीपुर सीट पर भाजपा ने खोले पत्ते, चंद्रभान पासवान को बनाया उम्मीदवार

BJP opens cards for Milkipur seat, makes Chandrabhan Paswan its candidate

अयोध्या/उत्तर प्रदेश। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। पार्टी ने चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके संबंध में भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। वहीं, सपा पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। सपा ने अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है। कांग्रेस ने किसी भी प्रत्याशी को उतारने से कदम पीछे खींच लिए हैं। अब मिल्कीपुर सीट पर सीधी टक्कर चंद्रभान पासवान और अजीत प्रसाद के बीच देखने को मिलेगी।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को मतगणना होगी। नवंबर में हुए नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव में सिर्फ दो सीटें जीतने वाली सपा को झटका लगा था। मिल्कीपुर से सटी कटेहरी सीट पर उसे हार का सामना करना पड़ा था।
इस सीट से पार्टी के विधायक रहे लालजी वर्मा के सांसद बनने के बाद हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की थी। वहीं उपचुनाव में जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। कांग्रेस के मैदान से हटने के बाद अब मिल्कीपुर विधानसभा सीट दोनों पार्टियों के लिए नाक का सवाल बनी हुई है। मिल्कीपुर सीट पर पूरे सूबे की नजरें टिकी हुई हैं, जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद इस प्रतिष्ठित सीट की कमान संभाली हुई है। वहीं, दूसरी तरफ सपा ने भी अपने सभी पेच कसे हुए हैं। मिल्कीपुर सीट पर सालों से समाजवादी पार्टी का ही कब्जा रहा है। ये सीट सपा का गढ़ मानी जाती है। साल 1991 से अब तक बीजेपी यहां सिर्फ दो बार चुनाव जीती है, जबकि छह बार सपा और दो बार बसपा से विधायक रहे हैं।

जातीय समीकरण

  • 3.5 लाख पात्र मतदाता।
  • 1.2 लाख दलित, 55,000 यादव, 30,000 मुस्लिम।
  • 60,000 ब्राह्मण, 55,000 पासी, 25,000 ठाकुर, 50,000 अन्य पिछड़े वर्ग के वोटर्स।
  • दलित और अन्य वर्गों का समर्थन जीतने वाली पार्टी को लाभ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button