पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में घर में रखे पटाखों में विस्फोट से छह लोगों की मौत
Six people died in an explosion of firecrackers kept in the house in Pakistan's Punjab province
इसलामाबाद/एजेंसी। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक गांव में शनिवार को घर के अंदर रखे पटाखों में विस्फोट होने से एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गयी। मृतकों में चार महिलाएं और एक नाबालिग बच्चा शामिल है।पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना लाहौर से लगभग 250 किलोमीटर दूर मंडी बहाउद्दीन के फलिया में घटी। घर में रखी आतिशबाजी सामग्री में आग लग गई और विस्फोट हो गया। पुलिस ने बताया कि आतिशबाजी बनाकर जीविका चलाने वाले इस परिवार के सात सदस्य घायल हो गए।
बचाव अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां सात में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया, शनिवार सुबह घर में रखे पटाखों में विस्फोट हो गया, जिससे घर की छत गिर गई। परिवार के छह सदस्यों (जिनमें चार महिलाएं और एक नाबालिग बच्चा शामिल है) की मौत हो गई। उनके शव मलबे से निकाले गए हैं। सात अन्य (जिनमें ज्यादातर पुरुष हैं) गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।