मुरादाबाद में बुर्का पहनकर प्रेमिका से‍ मिलने पहुंचा युवक, मोहल्‍ले वालों ने कर दी पिटाई

In Moradabad, a young man came to meet his girlfriend wearing a burqa, the people of the locality beat him up

 

मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश। यूपी के मुरादाबाद में एक शख्‍स पर अपनी प्रेमिका से मिलने का कुछ ऐसा भूत सवार हुआ कि वह बुर्का पहनकर उसके मोहल्‍ले में पहुंच गया। युवक के चलने के तरीके को लेकर आसपास के लोगों को उसके ऊपर शक हो गया। भीड़ ने युवक से नकाब हटवाया तो सब हैरान रह गए। कुछ लोगों ने युवक को बच्‍चा चोर समझकर उसकी पिटाई भी कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवक के पास से तमंचे की शेप का गैस लाइटर भी मिला है।यह घटना भोजपुर इलाके की है। गत शनिवार को एक युवक बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। मोहल्‍ले वाले को उसके चलने का अंदाज कुछ अजीब लगा तो उसे रोककर पूछताछ करने लगे। उससे आधार कार्ड मांगा, लेकिन उसने मना कर दिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम चांद उर्फ भूरा बताया। वह डीलारी थाना इलाके के अकबरपुर गांव में रहता है और प्रेमिका से मिलने पीपलसान आया था। किसी को उसके ऊपर शक ना हो, इसलिए उसने बुर्का पहन रखा था।
पुलिस ने बताया कि युवक के पास से तमंचे की शक्‍ल में गैस लाइटर मिला है। इसे उसने बेल्‍ट में लगा रखा था। युवक से पूछताछ की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी। वह पीपलसान इलाके में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। मर्दाना चाल की वजह से वह लोगों की नजर में आ गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button