लंबी लाइन नहीं, ऑनलाइन मिलेगी कैदियों से मुलाकात की पर्चियां, हमीरपुर जिला जेल में बना नया सिस्टम
No long queues, slips for meeting prisoners will be available online, new system created in Hamirpur district jail
हमीरपुर/उत्तर प्रदेश। हमीरपुर में अब जिला जेल में बंदियों से मुलाकात के लिए परिजनों को घंटों लाइन में खड़ा नहीं पड़ेगा। पहली बार जेल में बंदियों से मिलाई के लिए आनलाइन पर्चियां बनेगी। घर बैठे ही मोबाइल फोन पर बंदी से मुलाकात के लिए पर्ची मुहैया होगी। हमीरपुर जिला कारागार में अभी तक बंदियों से मिलाई केलिए परिजनों को टोकन लेना पड़ता था। उन्हें यहां जेल में बंद अपनों से मिलने के लिए घंटों लाइन भी लगानी पड़ती थी लेकिन अब जेल प्रशासन ने पुरानी व्यवस्था को खत्म कर दिया है। जेल अधीक्षक जीआर वर्मा ने बताया कि जिला जेल में निरुद्ध चल रहे बंदियों और कैदियों से मिलाई के लिए प्रतिदिन सौ से सवा सौ मुलाकाती लोग ही आते है जिन्हें निरुद्ध बंदियों से मिलने के लिए लाइन में लगकर मुलाकात पर्ची लेनी पड़ती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि जो भी मुलाकाती लोग जेल में बंद परिचित बंदी से मिलना चाहते है उन्हें नेशनल प्रिजन पोर्टल में अपना सारी डिटेल भरनी होगी। इसके बाद संबन्धित बंदी की भी जानकारी पोर्टल पर देनी होगी। कोड भरने के बाद मुलाकाती को सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। बताया कि यह प्रक्रिया करने पर मोबाइल नम्बर और ई-मेल पर ओटीपी मिलेगी। जेल अधीक्षक ने बताया कि अब आनलाइन पोर्टल पर बंदियों के परिजन को मोबाइल पर घर बैठे सूचना मिलेगी।
जेल अधीक्षक ने बताया कि नेशनल प्रिजन पोर्टल पर आवेदन करने के बाद ओटीपी को भरकर ओके बटन पर क्लिक करते ही बुकिंग नम्बर प्राप्त होगा। ईमेल और बुकिंग नम्बर व मुलाकात की तिथि भी घर बैठे मुलाकाती को मोबाइल फोन पर ही मिलेगी। ई मुलाकात स्टेट पर क्लिक कर मुलाकात की मंजूरी और अस्वीकृति की जानकारी भी ली जा सकती है। मुलाकात स्वीकृत होने पर निर्धारित तिथि पर विजिटर पास और आधार कार्ड लेकर मुलाकाती जेल में बंद अपनों से मिल सकते है।
जेल अधीक्षक जीआर वर्मा ने बताया कि नेशनल प्रिजन पोर्टल बंदियों के मुलाकाती लोगों के लिए बड़ी राहत देगा। आनलाइन सारी जानकारी भरने के बाद घर बैठे ही मोबाइल फोन से मुलाकाती लोग पोर्टल पर सारी प्रक्रिया पूरी कर सकते है। प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुलाकाती पर्ची घर बैठे ही प्राप्त की जा सकती है। बताया कि निर्धारित तिथि में समय से आकर मुलाकाती लोग अपने बंदी से मुलाकात कर सकता है। बताया कि जेल में पहली बार इस नई व्यवस्था शुरू होने से अब बंदियों के परिचितों और परिजनों को यहां जेल में मिलाई के लिए लाइन नही लगानी पड़ेगी।