गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध कर्ज जून तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 7,432 करोड़ रुपये पर
Godrej Properties' net debt rises 20% to Rs 7,432 crore in June quarter
रियल्टी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध कर्ज जून तिमाही के दौरान 20 प्रतिशत बढ़कर 7,432 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि मुख्य रूप से जमीन की खरीद और निर्माण गतिविधियों पर अधिक पूंजीगत व्यय के कारण उसका कर्ज बढ़ा है।
कंपनी ने एक निवेशक प्रस्तुति में बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत में उसका शुद्ध कर्ज 7,432 करोड़ रुपये रहा, जबकि 31 मार्च, 2024 को यह 6,198 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में कर्ज-इक्विटी अनुपात 0.62:1 से बढ़कर 0.71:1 हो गया है। गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि शुद्ध कर्ज संतोषजनक स्तर पर है और कर्ज-इक्विटी अनुपात भी कंपनी के लक्ष्य के अनुरूप है।