नोएडा में 30 फीट गहरे नाले में फंसे युवक की पुलिस ने बचाई जान
नोएडा। यूपी की नोएडा पुलिस ने 30 फीट गहरे नाले में फंसे युवक को बचाया। युवक नशे में धुत था। इसका वीडियो यूपी पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। अब यह तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक काफी लोगों ने इस वीडियो को देख लिया है।
लोगों को इसकी जानकारी तब हुई, जब वहां से गुजर रहे राहगीरों को नाले से किसी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से नशे में धुत युवक को बाहर निकाला।
नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि सुबह डायल-112 पर नशे में धुत एक युवक के 30 फीट गहरे नाले में फंसे होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचाया। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए जाने के बाद अब तक कई हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।