सोनीपत से पांच बच्चों को अगवा कर दिल्ली में बेचने लाया शख्स गिरफ्तार

Man arrested for kidnapping five children from Sonipat and bringing them to Delhi to sell

नई दिल्ली। सोनीपत से पांच बच्चों को अगवा कर बेचने की नीयत से दिल्ली आए एक शख्स को सब्जी मंडी रेलवे थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रेलवे डीसीपी के.पी.एस. मल्होत्रा के अनुसार आरोपी की पहचान हरदोई यूपी निवासी सेतु वर्मा (22) के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी के साथियों की तलाश कर रही है। डीसीपी के अनुसार आरोपी दिल्ली में मोमबत्ती बनाने वाली फैक्टरी में काम करता था। उसने बताया किया कि वह बच्चों को अपने गांव ले जाकर बेचना चाहता था। 18 मार्च को सब्जी मंडी रेलवे थाने में तैनात होमगार्ड राकेश कौशिक नरेला रेलवे स्टेशन पर गश्त पर थे। उन्होंने देखा कि एक युवक पांच बच्चों के साथ घूम रहा है। बच्चे स्कूल बैग के साथ थे। उन्हें युवक की गतिविधि पर शक हुआ। वह बच्चों से पूछताछ करने लगे। यह देख आरोपी वहां से फरार हो गया। चार से 10 साल के बच्चों ने पूछताछ में बताया कि वह सोनीपत के रहने वाले हैं। वह दोपहर को ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे। रास्ते में युवक उन्हें बहला-फुसलाकर चिप्स देकर अपने साथ ले आया। पुलिस ने बच्चों के परिजनों को सूचना दी। सब्जी मंडी रेलवे थाना पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया। रेलवे पुलिस ने एएसआई अजीत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल हरिकिशन और कॉन्स्टेबल योगिंदर की एक टीम बनाई। टीम ने तकनीकी जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और कॉल डिटेल की जांच कर आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन वह अपने साथी से मिलने सोनीपत गया था। जहां उसने बच्चों को अगवा कर उन्हें बेचने की योजना बनाई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।