दिल्ली की रोहणी सेंट्रल जेल में चला तलाशी अभियान, मौके पर मिले 10 मोबाइल फोन और डेटा केबिल

Search operation in Delhi's Rohini Central Jail, 10 mobile phones and data cables found on the spot

नई दिल्ली। दिल्ली की रोहिणी जेल से 10 मोबाइल फोन, डाटा केबल और तंबाकू आदि बरामद किए गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह बरामदगी सेंट्रल जेल संख्या-10 से की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सेंट्रल जेल संख्या-10 के कर्मियों ने देखा कि जेल के अंदर कुछ चीजें फेंकी गई हैं। संदिग्ध वस्तुओं को जूस के दो पैकेट में पैक किया गया था। जब पैकेट खोला गया तो 10 मोबाइल फोन, चार डाटा केबल और 75 ग्राम तंबाकू बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि आगे की जांच में पता चला कि पैकेट जेल के बाहर से फेंके गए थे। उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। जेल अधिकारियों ने नौ मार्च को तिहाड़ की सेंट्रल जेल संख्या-3 में एक कैदी से 23 सर्जिकल ब्लेड, मादक पदार्थ, दो स्मार्टफोन और एक सिम कार्ड बरामद किया था। दिल्ली में तीन जेल परिसर हैं- तिहाड़, रोहिणी और मंडोली। इन सभी में सेंट्रल जेल शामिल हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।