सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूती के साथ बंद, रुपया भी हुआ मजबूत
|
भारतीय बाजार के सूचकांकों में लगातार दूसरे सत्र में तेजी रही। Sensex 390.02 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61045.74 पर बंद हुआ, वहीं Nifty 50 110.45 अंक या 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,163.80 पर बंद हुआ। बैंकिंग गेज निफ्टी बैंक 289 अंक या 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,371.25 पर बंद हुआ। सेक्टरों में, आईटी, बिजली और पीएसयू बैंक को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल रंग में समाप्त हुए। सेक्टोरल मोर्चे पर, मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि बैंक और फार्मा इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर HINDALCO के शेयर 2.93 फीसदी के उछाल के साथ, TATASTEEL में 2.39 फीसदी, LT में 2.35 फीसदी, UPL में 1.92 फीसदी की WIPRO में 1.79 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ.
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर TATAMOTORS में 1.57 फीसदी, ADANIENT में 1.50 फीसदी, HDFCLIFE में 1.49 फीसदी, ULTRACEMCO में 1.33 फीसदी और BPCL में 0.72 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
भारतीय रुपया में बढ़त
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 81.76 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 52 पैसे बढ़कर 81.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।