बीएसए डिग्री कॉलेज मथुरा में शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
मथुरा,(उत्तर प्रदेश)। शिक्षक दिवस के सुअवसर पर मथुरा जनपद के माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षा विभाग का सयुंक्त शिक्षक सम्मान समारोह 05 सितंबर 2022 को बीएसए डिग्री कॉलेज मथुरा के सभागार में सम्पन्न हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं मथुरा-वृन्दावन विधान सभा से विधायक श्रीकांत शर्मा एवं बलदेव विधान सभा के विधायक पूरन प्रकाश शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रहे ।
मथुरा जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल जी (आईएएस) एवं जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा श्री भास्कर मिश्रा जी द्वारा प्रति हस्ताक्षरित प्रशस्ति प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि डीआईओएस महोदय एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ ज्योति दीक्षित जी ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाले शिक्षको / शिक्षिकाओ और प्रधानाचार्यो / प्रधानाचार्याओ को उत्तरीय और माला पहनाकर सम्मानित करते हुए प्रदान किये ।
इस अवसर पर प्रेम महाविद्यालय इण्टर कॉलेज वृन्दावन के प्रधानाचार्य डॉ देव प्रकाश को भी सम्मानित किया गया।